◾हादसे के बाद कार चालक है मौके से फरार
◾ पुलिस जांच में जुटी जल्द शिकंजे में होगा कार चालक
◾प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार को बचाने के प्रयास में हाईवे पर ही पलट गई बस
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर चमडिया बस हादसे के बाद से ही कार चालक मौके से फरार है। पुलिस ने चालक की खोजबीन शुरु कर दी है। चौकी प्रभारी खैरना दिलिप कुमार के अनुसार प्रथम दृष्टया जांच में कार को बचाने के प्रयास में बस के असंतुलित होकर हाईवे पर पलटने की बात सामने आई है। कार सवार एक यात्री ने भी कार चालक को नींद की झपकी को भी हादसे का कारण माना है। चौकी प्रभारी के अनुसार सभी बिंदुओं को ध्यान में रख जांच शुरू कर दी गई है।
रविवार को हाईवे पर हल्द्वानी से शीतलाखेत जा रही केएमओ बस चमड़ियां के समीप पलट गई। हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई जबकि गंभीर रुप से घायल छह लोगों को सीएचसी गरमपानी में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। बाकी अन्य घायलों का सीएचसी में ही उपचार किया गया। एसडीआरएफ की छडा़ इकाई, चौकी पुलिस खैरना तथा स्थानीय लोगों के तेजी से चलाए गए रेस्क्यू अभियान से कई लोगों की जिंदगी बच गई। समय रहते दुर्घटनाग्रस्त बस के अंदर फंसे कई यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद से ही दुर्घटनाग्रस्त कार यूके 04टीबी3053 का चालक मौके से फरार हो गया। कार सवार यात्रियों को भी स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला पर चालक का पता नहीं लग सका। खोजबीन के बाद भी कार चालक मौके पर नहीं पहुंचा। चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार के अनुसार चालक की तलाश तेज कर जांच शुरु कर दी गई है। कार चालक को नींद की झपकी आने की बात भी सामने आई है। बताया कि सभी बिंदुओं को ध्यान में रख जांच की जाएगी।