◾ दस यात्री घायल, छह गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर
◾अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर चमडिया क्षेत्र की घटना
◾पुलिस, एसडीआरएफ व स्थानीय लोगों ने चलाया रेस्क्यू अभियान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर चमडिया क्षेत्र में यात्रियों से भरी केएमओ की बस असंतुलित होकर हाईवे पर ही पलट गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि दस यात्री घायल हो गए। छह घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। हादसे से हाईवे पर आवाजाही भी ठप हो गई। चौकी पुलिस खैरना व एसडीआरएफ की टीम ने बमुश्किल यातायात सुचारु कराया।
रविवार सुबह जैंती (अल्मोड़ा) निवासी कुंवर सिंह व परिचालक बबलू बस यूके 04पीए0520 में करीब 25 सवार यात्रियों को लेकर शीतलाखेत (अल्मोड़ा) की ओर रवाना हुए। बस अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर चमडिया क्षेत्र में पहुंची ही थी कि विपरीत दिशा से आ रही कार से टकराकर बस असंतुलित होकर हाईवे पर पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग भी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। एसडीआरएफ व पुलिस को भी सूचना भिजवाई गई। एक-एक कर यात्रियों को बाहर निकाला गया पर बस के नीचे हल्द्वानी निवासी मुन्नी बेलवाल (55) पत्नी मोहनचंद बेलवाल दबी रह गई। एसडीआरएफ व पुलिस के जवानों ने बामुश्किल महिला को बाहर निकाल सीएचसी गरमपानी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वही हादसे में घायल गंभीर रूप से घायल पंतनगर निवासी आकांक्षा यादव, ज्योलिकोट निवासी नमन बिष्ट, रुद्रपुर निवासी पूजा धामी, ज्योलिकोट निवासी संजू, हैदराबाद निवासी डी बलराज तथा हल्द्वानी निवासी विक्की को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। जबकि हल्द्वानी निवासी देवकी देवी तथा नैनीपुल निवासी त्रिलोक सिंह व चंदन सिंह का सीएचसी में ही उपचार किया गया। दुर्घटना से हाईवे पर आवाजाही भी ठप हो गई बाद में दोनों वाहनों को हाईवे से किनारे लगाया जा सका तब जाकर आवाजाही सुचारू हुई। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार के अनुसार मृतका के स्वजनों को सूचना भेज दी गई है। स्वजनों के पहुंचने के बाद शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।