= अब स्वास्थ्य विभाग की दो टीमें कर रही आरटीपीसीआर जांच
= पुलिस टीम भी मुस्तैद
= लोगों को किया जा रहा जागरूक
((( वीरेंद्र बिष्ट / पंकज भट्ट की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा तथा नैनीताल जनपद की सीमा पर भुजान क्षेत्र में पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम मुस्तैद है। बिना आरटीपीसीआर जांच के किसी को भी पहाड़ चढ़ने नहीं दिया जा रहा। रोजाना करीब डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों के स्वैब के नमूने ले जांच को भेजे जा रहे हैं।
सरकार ने कर्फ्यू में भले ही ढील दे दी है। पर बॉर्डर पर पुलिस व स्वास्थ्य विभाग मुस्तैदी से ड्यूटी निभा रहे हैं। अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर भुजान क्षेत्र में अब स्वास्थ्य विभाग की दो टीमें मुस्तैद कर दी गई है। एक टीम सुबह जबकि दूसरी टीम दोपहर बाद आरटीपीसीआर जांच में जुटी हुई है। एसआई हरी राम के नेतृत्व में पुलिस टीम लोगों के आरटीपीसीआर जांच के प्रपत्र देख रही है। बिना जांच के पहुंचे लोगो को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी जा रही। जांच रिपोर्ट उपलब्ध होने के बाद ही लोग आगे बढ़ पा रहे हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की दोनों टीमों ने करीब डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों की जांच कर स्वैब के नमूने जुटाए। लोगों को कोरोना की रोकथाम को जागरूक किया। पुलिस टीम ने यात्रियों को मास्क ठीक से लगाने तथा नियमों के पालन का आह्वान किया। इस दौरान डा. वृंदा अग्रवाल, गीता जोशी, कमलेश बिनवाल, बसंती देवी, ममता परमार आदि मौजूद रहे।