◾खैरना क्षेत्र में बने नए पुल पर प्रवेश प्रतिबंधित का नहीं लगा बोर्ड
◾पुल से निकल रहा कर्मचारी रस्सी में उलझकर गंभीर घायल
◾पूर्व सैनिक ने पहुंचाया घायल को अस्पताल
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा स्थित कोसी नदी पर बने नए पुल पर अभी आवाजाही शुरू नहीं हो सकी है। पुल उद्घाटन का इंतजार कर रही है। एनएच विभाग ने भी प्रवेश रोकने को ठोस प्रबंध नहीं किए हैं। ऐसे में देर शाम पुल से निकल रहा पूर्ति विभाग का कर्मचारी रस्सी से उलझ गया। बाइक समेत रपट कर गंभीर रूप से घायल हो गया। पूर्व सैनिक ने गंभीर रूप से घायल को सीएचसी गरमपानी पहुंचाया।
द्वाराहाट के सलना गांव निवासी कुबेर सिंह अधिकारी पदमपुरी में पूर्ति विभाग में कार्यरत हैं। शनिवार को वह बाइक से अपने गांव को रवाना हुए। खैरना के समीप अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर बने पुल के समीप पहुंचे ही थे कि नए पुल पर आवाजाही रोकने के लिए कोई बोर्ड ना लगा होने के कारण वह नए पुल से ही निकलने लगे कि तभी बीचो-बीच बंधी रस्सी से उलझ कर रपट गए। कुबेर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए तभी वहां से निकल रहे भुजान निवासी पूर्व सैनिक रमेश सिंह खनायत ने घायल कुबेर को सीएचसी गरमपानी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने कुबेर का उपचार किया। स्थानीय लोगों ने एनएच की लापरवाही पर नाराजगी जताई है। पुल का शुभारंभ ना होने तक चेतावनी बोर्ड लगाए जाने की मांग की है।