◾ मशीन से धड़ल्ले से किया जा रहा खदान
◾ बेतरतीब खदान से सड़क के अस्तित्व पर मंडराया संकट
◾ एई बोले – दोबारा भेजा जाएगा नोटिस
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
सुप्रसिद्ध कैंची धाम क्षेत्र से तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण हली – हरतपा मोटर मार्ग पर निजी कंपनी के केबिल बिछाने में लोडर मशीन की अनुमति न होने के बावजूद मशीन का इस्तेमाल किए जाने के मामले में लोनिवि के नोटीस जारी किए जाने के बावजूद कंपनी के कर्मचारी मनमानी पर आमादा है। नियमों को ताक पर रख लगातार मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे सड़क के अस्तित्व पर भी संकट बढ़ता ही जा रहा है। ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग उठाई है।
दरअसल तमाम गांवों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मोटर मार्ग पहले से ही बदहाली का दंश झेल रहा है अब निजी मोबाइल कंपनी की केबिल बिछाने में मशीन का इस्तेमाल किए जाने से हालात और बिगड़ गए हैं। कई जगह धंसाव होने से सड़क के अस्तित्व पर संकट गहरा गया है। वहीं दुघर्टना का खतरा भी बढ़ गया है। मामले ने तूल पकडा़ तो लोनिवि के अधिकारियों ने नोटिस भेज मशीन का इस्तेमाल न करने की चेतावनी दी बावजूद कंपनी के कर्ताधर्ता मनमानी पर उतारू है। नियमों की धज्जियां उड़ा धड़ल्ले से मशीन का इस्तेमाल करने पर आमादा है। सड़क के साथ ही ठिक नीचे अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर भी खतरा बढ़ने का अंदेशा बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है की यदि जल्द मशीन न रोकी गई तो आंदोलन शुरु किया जाएगा। इधर लोनिवि के सहायक अभियंता केएस बसेड़ा के अनुसार पूर्व में नोटिस भेजा जा चुका है। निरीक्षण करवाया जाएगा। नियमों के उल्लंघन पर दोबारा नोटिस भेज कार्रवाई की जाएगी।