◾ मामले के तूल पकड़ने के बाद वन विभाग ने बैठाई जांच
◾ वन क्षेत्राधिकारी की अगुवाई में विशेष टीम करेगी निरीक्षण
◾बेतालघाट के घोड़ियां हल्सों वन पंचायत का मामला
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय से सटे वन पंचायत घोड़ियां हल्सों में पुरानी अनुमति का इस्तेमाल कर स्वीकृति से ज्यादा लीसा निकालने का मामला उठने के बाद वन विभाग हरकत में आ गया है। वन क्षेत्राधिकारी सोनल पनेरु के अनुसार विशेष टीम का गठन कर मामले का खुलासा किया जाएगा। जांच टीम की अगुवाई वन क्षेत्राधिकारी ही करेंगी।
दरअसल बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय से सटे घोड़ियां हल्सों वन पंचायत क्षेत्र में पुरानी अनुमती का इस्तेमाल कर लीसा निकालने का मामला उठने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। वन पंचायत सदस्य व पूर्व सरपंच ने जिलाधिकारी को पत्र भेज आरोप लगाया की ठेकेदार व विभागीय अधिकारियों की। मिलीभगत से पुरानी अनुमती का इस्तेमाल कर अनुमति से अधिक लीसा निकाला गया है। पेड़ों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही सरकार को भी राजस्व का नुकसान पहुंचाया गया है। मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठा कार्रवाई किए जाने की मांग की। मामले के तूल पकड़ने के बाद अब वन विभाग भी हरकत में आ गया है। कोसी वन रेंज की वन क्षेत्राधिकारी सोनल पनेरु के अनुसार विशेष टीम का गठन कर जांच शुरू की जाएगी। जांच टीम की अगुवाई स्वयं वन क्षेत्राधिकारी सोनल पनेरु ही करेंगी।