◾ वन विभाग की टीम के कांबिंग में हुआ खुलासा
◾ टीम ने जंगल से किए छह तख्ते बरामद
◾ तस्करो के सक्रिय होने से गांव में मचा हड़कंप

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के सूदूर ताड़ीखेत क्षेत्र में लकड़ी तस्कर सक्रिय हो गए हैं। वन विभाग की टीम के कांबिंग के दौरान मामले का खुलासा हुआ है। विभागीय टीम ने जंगल से छह तख्ते बरामद किए हैं हालांकि तस्कर हत्थे नहीं चढ़ सके। लकड़ी तस्करों के सक्रिय होने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

कुछ समय शांत रहने के बाद लोहाली – थुआब्लाक मोटर मार्ग पर स्थित ताड़ीखेत क्षेत्र में लकड़ी तस्कर एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। वन विभाग की टीम ने वन दरोगा नंदी पांडे की अगुवाई में क्षेत्र में कांबिंग शुरु की। जंगल में छुपाकर रखें गए चीड़ के छह तख्ते बरामद किए गए। विभागीय टीम ने लकड़ी को कब्जे में ले लिया है हालांकि लकड़ी तस्कर हत्थे नहीं चढ़े। विभागीय टीम ने जांच शुरू कर दी है। लकड़ी तस्करों के सक्रिय होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों ने जंगल में लकड़ी तस्करी पर रोक लगाने तथा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।