◾विभाग भेज रहा मनमाने बिल लोगों में रोष
◾पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने की उठी मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
खैरना बाजार के वासिंदे आए दिन पेयजल संकट से परेशान हैं बावजूद विभागीय अधिकारी सुध नहीं ले रहे। उपेक्षा किए जाने से क्षेत्र के लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। व्यापारियों ने पानी उपलब्ध न कराने के बावजूद विभाग पर मनमाने बिल भेजने का आरोप भी लगाया है।
खैरना बाजार क्षेत्र के वासिंदो में जल संस्थान के खिलाफ गहरा रोष व्याप्त है। आए दिन बाजार क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति ठप हो जा रही है। जिस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कडा़के की ठंड में लोग दूरदराज से पानी ढोने को मजबूर हैं। कई बार व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग उठाए जाने के बावजूद विभागीय अधिकारी सुध नहीं ले रहे। व्यापारी नेता कैलाश कांडपाल ने आरोप लगाया की मनमाने बिल भेजे जा रहे हैं पर पानी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा। आए दिन पेयजल आपूर्ति ठप हो जा रही है। जिस कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दो टूक चेतावनी दी की यदि ऐसी ही स्थिति रही तो व्यापारियों को साथ लेकर आंदोलन को विवश होना पडे़गा।