Breaking-News

= गांवों के लोगों में गुस्सा जल्द व्यवस्था में सुधार की मांग
= उपेक्षा पर आंदोलन का ऐलान

(((पंकज नेगी की रिपोर्ट)))

बोहरागांव तथा नौणा गांव के पेयजल आपूर्ति के पाइप जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो चुके है। रोड निर्माण के दौरान पाइप टूट गए पर आज तक पाइप लाइन को मरम्मत की सुध नहीं ली गई। जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गांवो के लोग बूंदबूंद पानी को तरस रहे हैं पर विभाग सुध लेने को तैयार ही नहीं है। मूसलाधार बारिश में भी गांव के लोग बारिश का पानी पीने को मजबूर हुए। वहीं कई लोग दूर-दराज से पानी ढोकर प्यास बुझा रहे हैं। भुजान पाखुड़ा मोटर मार्ग निर्माण के दौरान बोहरागांव तथा नौणा गांव की पेयजल योजना के पाइप जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गए। जिस कारण गांव में पानी की आपूर्ति भी बाधित हो गई पर कोई सुध लेवा नहीं है। गांव के लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है जगह-जगह पाइप लाइन टूटी पड़ी है। ग्रामीणों ने कई बार आवाज उठाई पर कोई सुध लेने वाला नहीं है। मोहन सिंह, चमन सिंह, पुष्कर सिंह आदि ने तत्काल पेयजल लाइनों को दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है। चेताया है कि यदि उपेक्षा की गई तो संबंधित विभाग के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।