◾मांगों को लेकर दिया एक दिवसीय धरना, सीएम को भेजा ज्ञापन
◾ मांगे पूरी न होने पर उग्र आंदोलन का ऐलान

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के पंचायत प्रतिनिधियों ने ब्लाक मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया। नारेबाजी कर गुबार निकाला। आरोप लगाया की लगातार उपेक्षा की जा रही है। अब मनरेगा में एनएमएमएस के जरिए उपस्थिति का आदेश थोपा जा रहा है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दो टूक चेतावनी दी की यदि मांगे पूरी नहीं की गई तो फिर आंदोलन उग्र किया जाएगा।
सोमवार को बेतालघाट ब्लॉक के तमाम पंचायत प्रतिनिधि पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के तहत ब्लाक मुख्यालय पहुंचे। एनएमएसएस के जरिए मनरेगा योजना में उपस्थिति पर पुरजोर विरोध दर्ज कराया। नारेबाजी कर आरोप लगाया कि पूर्व की मांगे लंबित पड़ी है जिन्हें पूरा नहीं किया जा रहा ऊपर से नए नए आदेश थोपे जा रहे हैं जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष मनोज पडलिया के नेतृत्व में हुए धरना प्रदर्शन में वक्ताओं ने कहा कि केंद्रीय वित्त से पंचायतों को मिलने वाली 15वें वित्त की धनराशि नहीं मिल सकी है मुख्यमंत्री ने कोरोनाकाल में प्रधानों को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की थी वहीं मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत आपदा निधि के रूप में भी बजट उपलब्ध कराने का वादा किया था जो आज तक पूरा नहीं हो सका है ऊपर से मनरेगा में एनएमएमएस के जरिए उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश लागू कर दिया गया है जिसका विरोध किया जाएगा‌। बाद में बीडीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भी भेजा गया। चेतावनी दी कि यदि मांगे पूरी नहीं की गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इस दौरान ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव शेखर दानी, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रवीण पडलिया, ग्राम प्रधान गणेश तिवारी, देवेंद्र फर्त्याल, अखिलेश कुमार, नंदी खुल्बे, रीता तिवारी, सुनीता देवी, सरिता जोशी, निशा, कन्नू गोस्वामी, गणेश चंद्र आदि मौजूद रहे।