◾ एक दिवसीय दिया जाएगा धरना आगे की बनेगी रणनीति
◾ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष ने किया बढ़-चढ़कर भागीदारी का आह्वान
◾मनरेगा में एनएमएमएस उपस्थिति तथा कोरोनाकाल में घोषित प्रोत्साहन राशि ना दिए जाने से नाराज हैं प्रतिनिधि
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
मनरेगा कार्यों में एनएमएमएस के जरिए उपस्थिति तथा कोरोनाकाल में घोषित प्रोत्साहन राशि न दिए जाने से पंचायत प्रतिनिधियों का पारा सातवें आसमान पर है। सोमवार को पंचायत प्रतिनिधि ब्लॉक मुख्यालय में गरजेंगे। ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष मनोज पडलिया ने पंचायत प्रतिनिधियों से कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भागीदारी का आह्वान किया है।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बेतालघाट ब्लॉक के ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य कल सोमवार को बेतालघाट स्थित ब्लॉक मुख्यालय में एक दिवसीय धरना देंगे। मनरेगा कार्यों में एनएमएमएस के जरिए उपस्थिति तथा कोरोनाकाल में प्रोत्साहन राशि के रूप मे दस हजार रुपये देने की घोषणा के बावजूद आज तक प्रोत्साहन राशि न मिलने से पंचायत प्रतिनिधि नाराज हैं। बेतालघाट ग्राम प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज पडलिया के अनुसार पंचायत प्रतिनिधियों की लगातार उपेक्षा की जा रही है जिसे अब कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष के अनुसार सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय में 75 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य एक दिवसीय धरना देंगे। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आगे की रणनीति भी तैयार की जाएगी। पंचायत प्रतिनिधियों से कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भागीदारी का आह्वान किया है।