◾ब्लाक के तीन गांवों के पांच किसान करेंगे शुरुवात
◾80 फिसद अनुदान देगा उद्यान विभाग
◾खेत तैयार करने में जुटे धरतीपुत्र

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के किसान अब किवी उत्पादन में भाग्य आजमाएंगे। तीन गांवों के पांच किसानों ने बकायदा इसके लिए खेत तैयार करने भी शुरु कर दिए हैं। उद्यान विभाग गरमपानी प्रभारी के अनुसार खेत तैयार होने के बाद किसानों को पौधे भी उपलब्ध कराए जाएंगे। बेहतर उत्पादन के लिए लगातार मॉनिटरिंग भी की जाएगी।
जंगली जानवरों के आंतक व मौसम की बेरुखी से बेतालघाट ब्लॉक के किसान परेशान हैं। आपदा ने जख्म और हरे कर दिए। लगातार नुकसान व बदलते समय के साथ अब किसानों ने भी खेतीबाड़ी में बदलाव का मन बना लिया है। ब्लॉक के गरजोली, सिल्टोना तथा लोहाली गांव के किसान अब कीवी उत्पादन में हाथ आजमाएंगे। किवी की खेती के लिए किसानों ने तैयारी भी तेज कर दी है। खेत तैयार करने शुरु कर दिए हैं तो वहीं उद्यान विभाग ने भी किसानों की मदद को कवायद तेज कर दी है। उद्यान विभाग गरमपानी के प्रभारी दीपक साह के अनुसार किसानों को पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे बेहतर पैदावार को लगातार मानिटरिग भी की जाएगी साथ ही 80 फिसद अनुदान भी दिया जाएगा। उपज तैयार होने के बाद बाजार उपलब्ध कराने में भी मदद की जाएगी।