◾काकड़ीघाट क्षेत्र में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट पर चढ़ा पारा
◾ एक प्रकार का टंचिंग ग्राउंड स्थापित करने का आरोप
◾धार्मिक केंद्र के सामने गंदगी एकत्रित किए जाने पर जताई नाराजगी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर काकड़ीघाट क्षेत्र में स्थित सुप्रसिद्ध बाबा नीम करौली आश्रम के सामने कूड़ा एकत्रित कर उसे कंप्रेश किए जाने को बनाए जा रही यूनिट पर व्यापारीयों के आपत्ति उठाए जाने के बाद अब विभिन्न संगठनो से जुड़े लोगों ने भी नाराजगी जताई है। धार्मिक केंद्र के सामने इस प्रकार की गतिविधी को गलत करार दिया है। दो टूक कहा है की यदि मनमानी की गई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। इधर परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अजय सिंह ने बीडीओ रामगढ़ को दोबारा निरीक्षण करवाए जाने का दावा किया है।
काकड़ीघाट स्थित सुप्रसिद्ध नीम करौली आश्रम के सामने अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर रामगढ़ ब्लॉक की तमाम ग्राम पंचायतों से सूखा कूडा़ एकत्र कर लगभग 13 लाख रुपये की लागत से प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट स्थापित की जा रही है। कूड़ा एकत्रित होने के बाद उसे कंप्रेश कर बाहर भेजे जाने की योजना है। धार्मिक केंद्र के सामने ऐसी इकाई स्थापित किए जाने का मामला तूल पकड़ गया है। व्यापारियों के बाद अब सोमवारी आश्रम समिति खैरना के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, प्रताप गौणी, कोसी घाटी जन विकास समिति उपाध्यक्ष दयाल दरमाल, क्षेत्रिय जन विकास समिति के विशन जंतवाल, विरेंद्र सिंह, दिनेश बिष्ट, कृपाल सिंह आदि ने भी कड़ी आपत्ति जताई है प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट को एक प्रकार का टचिंग ग्राउंड ही करार दिया है। नीम करोली महाराज आश्रम के साथ ही कर्कटेश्वर मंदिर व स्वामी विवेकानंद की ज्ञान स्थली भी है। ऐसी इकाई स्थापित किया जाना बिल्कुल गलत है। चेतावनी दी है कि यदि जल्द इकाई स्थानांतरित नहीं की गई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार होगी। इधर ग्रामीण विकास विभाग के परियोजना निदेशक अजय सिंह के अनुसार खंड विकास अधिकारी रामगढ़ से दोबारा निरीक्षण करवाया जाएगा।