◾ बेल्टा गांव में गुलदार की धमक से ग्रामीण खौफजदा
◾ कई मवेशियों को मारने के बाद गुलदार कर रहा आबादी को रुख
◾ ग्रामीणों ने उठाई पिंजरा लगाए जाने की मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
रामनगर – बेतालघाट मोटर पर स्थित बनकोटा गांव के बेल्टा तोक में गुलदार की धमक बढ़ने से ग्रामीण खौफजदा हैं। महिलाओं का खेतों में जाना दूभर हो चुका है जबकी अभिभावक नौनिहालों को स्कूल भेजने में डरने लगे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाए जाने की मांग उठाई है। ताकि गुलदार के खौफ से निजात मिल सके।
बेतालघाट – रामनगर मोटर मार्ग पर स्थित बनकोटा गांव के बेल्टा तोक में इन गुलदार की आवाजाही तेज हो गई है। कई मवेशियों को मौत के घाट उतारने के बाद अब गुलदार आबादी तक देखा जा रहा है दिन दहाड़े ही गुलदार के आबादी तक पहुंचने से ग्रामीण खौफजदा हैं। अभिभावक नौनिहालों को स्कूल भेजने तक में डरने लगे हैं वहीं महिलाएं खेतों में जाने में खबराने लगी है। कुछ माह पहले ही रोपा क्षेत्र में गुलदार ने घास काट रही महिला पर हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल भी कर दिया था। अब बेल्टा तोक में गुलदार की आवाजाही बढ़ने से गांवों के वासिंदे दहशतज़दा है। स्थानीय शोबन सिंह रावत, गणेश रावत, मोहन राम, बची राम, आंनद सिंह, देव राम, नंद राम, दीवान लाल, जगदीश राम ने आरोप लगाया की वन विभाग को सूचना दिए जाने के बावजूद कोई सुधलेवा नहीं है। अंदेशा जताया है की कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है। ग्रामीणों ने गांव के समीप पिंजरा लगाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। चेतावनी दी है की यदि अनदेखी की गई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।