◾ कदम कदम पर दुर्घटना को दे रहे दावत
◾ ग्रामीणों को आवाजाही में करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना
◾ पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने उठाई मार्ग को दुरुस्त करने की मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय से घोड़ियां हल्सों गांव को जोड़ने वाले मोटर मार्ग पर गड्डे मुसीबत का सबब बन चुके हैं। कदम कदम पर दुर्घटना का खतरा मंडरा रहा है बावजूद कोई सुधलेवा नहीं है। पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की पुरजोर मांग उठाई है। उपेक्षा पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने सड़कों को गड्ढे मुक्त करने के आदेश भले ही दिए हो बावजूद ग्रामीण सड़कों का कोई सुधलेवा नहीं है। बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय के समीप घिरोली पुल से घोड़ियां हल्सो गांव को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मोटर मार्ग पर कदम कदम पर गड्डे सीएम के आदेशों को आइना दिखा रहे हैं। गड्ढों से दुर्घटना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। गांव के वासिंदो को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बावजूद कोई सुधलेवा नहीं है। कई बाइक सवार रपट कर चोटील तक हो चुके हैं। स्थानीय लोगों ने उपेक्षा का आरोप लगाया है। ग्राम प्रधान गंगा देवी, पूर्व सरपंच शोभित बेलवाल, हरीश जोशी, मुकेश कांडपाल आदि ने मोटर मार्ग को दुरुस्त किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। चेतावनी दी है कि यदि उपेक्षा की गई तो आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।