◾ एकाएक चलाया विशेष अभियान पुलिस एक्ट में किए चार चालान
◾ होटल रेस्टोरेंट स्वामियों को दिए दिशानिर्देश
◾ शांतिभंग होने पर की जाएगी कानूनी कार्रवाई

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

थर्टी फर्स्ट से पहले शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने को चौकी पुलिस खैरना एलर्ट मोड पर आ गई है। पुलिस टीम ने क्षेत्र में स्थित होटल रेस्टोरेंट व बाजार में विशेष चैकिंग अभियान चलाया। पुलिस एक्ट में चार चालान कर 1000 रुपये जुर्माना वसूला गया।
चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार के नेतृत्व में खैरना पुलिस की टीम ने विशेष चैकिंग अभियान चलाया। होटल रेस्टोरेंट आदि में ठहरने वाले यात्रियों की सूची की जांच की गई। होटल व्यवसायियों से पर्यटकों का पूरा नाम पता दर्ज करने के निर्देश दिए गए। पार्किंग सुविधा का भी जायजा लिया गया। बाद में बाजार क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान चार लोगों के पुलिस एक्ट में चालान कर एक हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। इस दौरान जगदीश धामी, राजेंद्र सती, प्रयाग जोशी आदि पुलिसकर्मी आदि मौजूद रहे।