◾अवैध खनन में लिप्त दो डंपर किए गए सीज
◾ रामनगर बेतालघाट मोटर मार्ग पर दो जनपदो की सीमा पर हुई कार्रवाई
◾ छापेमारी से मचा हड़कंप, मची अफरातफरी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

रामनगर बेतालघाट मोटर मार्ग पर वन विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान चलाकर अवैध खनन में लिप्त दो डंपरों को सीज कर दिया। वन विभाग की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। विभागीय अधिकारियों के अनुसार छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा।
बेतालघाट रामनगर मोटर मार्ग पर अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर स्थित बरसाती नाले से अवैध खनन की सूचना पर वन विभाग की टीम ने देर रात छापेमारी अभियान चलाया। मौके पर यूके 04 सीबी 7909 तथा यूके 04 सीबी 9073 में अवैध रेत भरी जा रही थी। अधिकारियों ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया। एकाएक छापेमारी से हड़कंप मच गया। वाहन चालक मौके से फरार हो गए। विभागीय अधिकारियों के अनुसार छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा, गंगा शरण, आलोक कुमार, राजीव पांडे, समेत कई विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।