◾ व्यवस्थाएं दुरुस्त न होने से कारोबार भी हो रहा प्रभावित
◾कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद नहीं हो रही सुनवाई
◾ व्यवस्थाओं में सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर छडा़ बाजार एनएच प्रशासन तथा जिला पंचायत की उपेक्षा का दंश झेल रहा है। बरसाती नाली व कलमठ बंद पड़ें है। बारिश में पानी लोगों के घरों व दुकानो में घुस जा रहा है जिस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है।
हाईवे पर स्थित छडा़ बाजार क्षेत्र में तमाम समस्याएं मुंह उठाए खडी़ है। स्थानीय लोग समस्याओं के समाधान की मांग उठाते हैं पर कोई सुध लेवा नहीं है। जिला पंचायत को प्रतिवर्ष शुल्क देने के बावजूद बाजार क्षेत्र में पर्यावरण मित्र तक की तैनाती नहीं है जिस कारण बाजार क्षेत्र में व्यापारी खुद ही सफाई करने को मजबूर हैं। बाजार क्षेत्र एक अदद शौचालय को भी तरह रहा है जिस कारण पर्यटक भी बाजार क्षेत्र में रुकने को कतराने लगे हैं। बाजार में बनी बरसाती नाली व कलमठ भी बंद पड़ें है जिस कारण लोगों को बारिश होने पर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने विभागीय अधिकारियों पर क्षेत्र की उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया है। व्यापारी संजय सिंह बिष्ट, नरेंद्र सिंह बिष्ट, भुपाल सिंह बिष्ट, विजय बिष्ट, चंदन सिंह, पूरन सिंह, नंदन सिंह, नारायण सिंह आदि ने बाजार क्षेत्र में व्यवस्थाएं दुरुस्त किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।