◾ गांव की लगातार उपेक्षा पर चढ़ा पारा
◾ आपदा के बाद से व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को नहीं मिला बजट

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

लगातार समस्याओं के समाधान की मांग उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई न होने व लगातार उपेक्षा पर पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों का पारा चढ़ने लगा है। जल्द समस्याओं का समाधान न होने पर अब ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है।
बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में लोग समस्याओं से जूझ रहे हैं। दो वर्ष पूर्व आपदा से हुए नुकसान की भरपाई आज तक नहीं हो सकी है ऐसे में अब पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ही ग्रामीणों का ग़ुस्सा सातवें आसमान पर है। ब्लाक के ज्योग्याडी़ गांव के हालात भी ठिक नहीं है। गांव के पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त हालत में है। पेयजल योजना भी बदहाल है। मुख्य मोटर मार्ग का भी कोई सुध लेवा नहीं है। ग्राम प्रधान शीला देवी के अनुसार व्यवस्था दुरुस्त करने को की बार आवाज उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। बजट न मिलने से कार्य नहीं हो पा रहे। किसानों को नुकसान का समुचित मुआवजा तक नहीं मिल सका है। आरोप लगाया है की गांव की लगातार उपेक्षा की जा रही है। जिसे अब कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दो टूक चेतावनी दी है की यदि जल्द गांव की सुध नहीं ली गई तो फिर ग्रामीणों को साथ लेकर धरना शुरु किया जाएगा।