= राष्ट्रीय राजमार्ग पर जौरासी की घटना
= जाम भी लगा,पुलिस ने सुचारु कराया यातायात
((( फिरोज अहमद की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा भवाली राजमार्ग पर दो वाहनो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। कार में सवार दो लोग घायल हो गए। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया। एक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस दौरान हाइवे पर घंटे भर जाम भी लगा रहा।
हल्द्वानी निवासी सुरेश गरमपानी से वाहन यूके 04सीए1707 से सुयालबाडी़ की ओर रवाना हुआ।हाईवे पर जौरासी के समीप पहुंचा ही था की विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आ रही बेकाबू कार डीएल 3 सी1758 की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। कार में सवार बागेश्वर निवासी प्रकाश पांडे व दीपक तिवारी घायल हो गए। आपातकालीन 108 को सूचना दी गई। दोनों को 108 सेवा से सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया। दीपक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। दुर्घटना से हाईवे पर काफी देर जाम भी लगा रहा है। चौकी पुलिस खैरना के जवानों ने यातायात सुचारू कराया।