◾ सीएचसी गरमपानी में मॉक ड्रिल के तहत परखी गई तैयारियां
◾ नए वेरिएंट से बचाव व मरीजों को उपचार की दी गई जानकारी
◾ स्वास्थ्य कर्मियों को भी दिया गया फीडबैक
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
कोरोना के नए वेरिएंट की दस्तक के साथ ही स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है। सीएचसी गरमपानी में बेड टू बेड आक्सीजन सप्लाई व अन्य उपकरणों की जांच को मॉक ड्रिल किया गया। चिकित्सा प्रभारी डा.सतीश पंत के अनुसार सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर ली गई है।
देश दुनिया में कोरोना के नए वेरिएंट के कदम रखने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां शुरू कर दी। नए वेरिएंट से बचाव तथा मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने को शनिवार को सीएचसी में मॉक ड्रिल किया गया। अस्पताल परिसर में बने कंट्रोल रूम से बेड टू बेड ऑक्सीजन पहुंचने की जांच, वेंटिलेटर समेत अन्य उपकरणों को भी परखा गया। मरीज के अस्पताल पहुंचने पर प्राथमिक उपचार व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का अभ्यास किया गया। कर्मचारियों को बचाव के तरीके भी बताए गए। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. सतीश पंत ने कर्मचारियों के साथ बैठक कर सभी महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई। बताया कि नए वेरिएंट से बचाव को लोगों को भी जागरूक किया जाना है। इस दौरान चीफ फार्मासिस्ट मदन मोहन कैडा़, डा. योगेश कुमार, मदन गोस्वामी, प्रमोद भट्ट आदि मौजूद रहे।