◾आशा कार्यकर्ता व एएनएम को एलर्ट मोड पर रहने के निर्देश
◾ सर्दी, जुखाम, बुखार से पीड़ित मरीजों को चिन्हित कर होगी जांच
◾कोरोना के नए वेरिएंट से बचाव को चलेगा जागरूकता अभियान

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

देश में कोरोना की नए वैरीएंट बीएस – 7 की दस्तक के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों के अस्पताल भी अलर्ट मोड पर आ गए हैं। सीएचसी गरमपानी व बेतालघाट समेत स्वास्थ्य उपकेंद्रो में भी बगैर मास्क प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। आशा कार्यकर्ता व एएनएम को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। सर्दी, जुखाम, बुखार आदि से संबंधित मरीजों के आरटीपीसीआर व ट्रूनाट टेस्ट के निर्देश दिए गए हैं। चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत के अनुसार उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद विशेष तैयारी भी शुरू होगी।
कुछ समय तक शांत रहने के बाद अब कोरोना के नए वेरिएंट बीएस – 7 की दस्तक के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। सीएचसी गरमपानी, बेतालघाट व क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य उप केंद्रों में बगैर मास्क प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। गांवों में तैनात आशाओं व एएनएम को गांवों में सर्वे का बुखार, सर्दी, जुकाम से संबंधित मरीजों को आरटीपीसीआर तथा ट्रूनाट टेस्ट करवाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। विशेष जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। सीएचसी गरमपानी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. सतीश पंत के अनुसार नए वेरिएंट से बचाव के लिए सभी एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं वहीं उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।