◾टोटल स्टेशन मशीन से भी शुरु हुई जांच
◾112 टन वजन के साथ पुल पर 24 घंटे खडे़ रहेंगे वाहन
◾ मानकों में खरा उतरने के बाद मिलेगी हरी झंडी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर खैरना क्षेत्र में बने नवनिर्मित सेतू के भार वहन क्षमता का परीक्षण शुरु हो गया। पुल पर 112 टन वजन के साथ 24 घंटे के लिए वाहन खड़े कर दिए गए है। मानकों में खतरा उतरने के बाद ही पुल को हरी झंडी मिलेगी। एनएच के अधिकारियों के अनुसार भार वहन क्षमता का कार्य शुरु कर दिया गया है। टोटल स्टेशन मशीन से भी पुल का परिक्षण किया जा रहा है।
अल्मोड़ा तथा नैनीताल जनपद की सीमा पर खैरना क्षेत्र में कोसी नदी पर बने ब्रितानी दौर के सेतु के विकल्प के तौर पर करीब दस करोड़ रुपये की भारीभरकम लागत से 70 मीटर लंबाई का पुल बनकर तैयार हो गया है। बीते दिनों पुल का भार क्षमता का परीक्षण किया गया पर अधिशासी अभियंता विजय कुमार के निर्देश पर निरीक्षण पर रोक लगाई गई। शुक्रवार को देहरादून से पहुंची टीम ने एनएच के अधिकारियों की निगरानी में नवनिर्मित सेतू के भार वहन क्षमता का कार्य शुरु किया। टोटल स्टेशन मशीन से पुल का निरीक्षण किया गया। बुनियाद, पिलर तथा एलाइनमेंट जांचा गया। डंपरों में करीब 112 टन वजन रख पुल पर 24 घंटे के लिए खडे़ कर दिए गए। एनएच के सहायक अभियंता जीके पांडे के अनुसार भार वहन क्षमता के मानकों में खरा उतरने के बाद ही पुल को हरी झंडी मिलेगी। सरकार से अनुमति मिलने के बाद शुभारंभ होगा। इस दौरान देहरादून स्थित परीक्षण लैब के विपिन रमौला, संजय पाल सिंह, आकाश चौधरी आदि मौजूद रहे।