= पेयजल योजना के पाइप क्षतिग्रस्त
= बीते 96 घंटे से मर्नसा व गंगौरी में ठप है पेयजल आपूर्ति
= जल्द व्यवस्था में सुधार न होने पर आंदोलन का ऐलान
(((अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))
गांवों में पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है। बारिश से जगह-जगह पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त पड़ी है। मर्नसा व गंगोरी गांव के करीब तीन सौ परिवार बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। ग्राम प्रधान ने तत्काल व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है।।
लगातार हुई बारिश गांवो में आफत बनकर बरसी। कहीं रास्ते तो कहीं सुरक्षा दीवार ध्वस्त हो गई। पेयजल योजनाओं के पाइप भी क्षतिग्रस्त हो गए है। हाइवे से सटे गंगोरी व मर्नसा गांव को कासिमगाढ़ पेयजल योजना से पानी की आपूर्ति होती है। गांव के करीब तीन सौ परिवार करीब 96 घंटों से पानी की बूंदबूंद को तरस रहे है। मजबूरी में करीब दो किलोमीटर दूर से पानी ढोना मजबूरी बन चुका है। पानी ढोना ही गांव की दिनचर्या बन चुका है। महिलाएं, छोटे-छोटे बच्चे तक पानी ढो रहे हैं। ग्राम प्रधान अर्जुन नेगी ने तत्काल व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं की गई तो ग्रामीणों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।