◾ खुशालकोट गांव में लगा एक दिवसीय शिविर
◾दवाओं का भी किया गया निशुल्क वितरण
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
समीपवर्ती खुशालकोट गांव में लगे स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। मौसम बदलाव के कारण होने वाली बिमारियों व उनके रोकथाम की जानकारी भी दी गई।
आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बमस्यूं तथा आयुष विंग चौना पाखुडा़ के संयुक्त तत्वाधान में प्राथमिक विद्यालय खुशालकोट में लगे स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों के शूगर, बीपी आदि की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। ग्रामीणों को आयुर्वेदिक उपचार के बारे में भी जानकारी दी गई। आयरन व कैल्शियम की दवा का भी वितरण किया गया। चिकित्सकों ने ग्रामीणों को स्वस्थ जीवन शैली को उचित खानपान व मौसम बदलाव में होने वाली बिमारियों व उनसे बचाव की जानकारी भी दी गई। इस दौरान डा. कुबेर सिंह अधिकारी, हर्षमणि जगूडी़, दीवान सिंह भाकुनी, विकास पश्मी, देवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।