◾सात ग्रामीणों को किया गया मोतियाबिंद के ऑपरेशन को रैफर
◾काकड़ीघाट स्थित आर्यवैदिक अस्पताल में लगा शिविर
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित काकड़ीघाट क्षेत्र में लगे नेत्र शिविर में ग्रामीणों के आंखों की निशुल्क जांच की गई। सात लोगों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिलियानौला स्थित अस्पताल रेफर किया गया। निशुल्क दवाएं भी वितरित की गई।
सोमवार को बाबा हैड़ाखान चैरिटेबल ट्रस्ट चिलियानौला (रानीखेत) के तत्वाधान में काकडी़घाट स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल में निशुल्क नेत्र शिविर लगा। आसपास के जौरासी, नावली, सुयालबाडी़, सुयालखेत, सूरी, गडस्यारी, जाला, खान, नौगांव आदि गांवों से पहुंचे करीब तीस लोगों के आंखों की निशुल्क जांच की गई। सात लोगों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिलियानौला स्थित अस्पताल रेफर किया गया। मरीजों को निशुल्क दवाएं वितरित कर आंखों की देखभाल की जानकारी भी दी गई। इस दौरान नेत्र विशेषज्ञ नीतू मेहरा, लक्ष्मण बिष्ट, नवीन कुवार्बी, भारती आदि मौजूद रहे।