◾पेयजल लाइनों के क्षतिग्रस्त होने व गांवों के रास्ते ध्वस्त होने से चढ़ा पारा
◾ एसडीएम को ज्ञापन भेज ग्राम प्रधान ने दी चेतावनी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौड़ीकरण की जद में आकर क्षतिग्रस्त गांवों के रास्ते व पेयजल लाइनों को दुरुस्त न किए जाने पर पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों का सब्र जवाब दे गया है। उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भेज राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है।
ग्राम प्रधान गंगरकोट माया नेगी ने उपजिलाधिकारी कोश्या कुटोली राहुल शाह को ज्ञापन भेज बताया है की काकड़ीघाट से क्वारब तक राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण कार्य से सुयालखेत, गंगरकोट, चाफा तथा बाजार क्षेत्र में पेयजल लाइन जहां तहां क्षतिग्रस्त हो चुकी है। गांवों में पेयजल संकट बढ़ता ही जा रहा है। गांवों के लोग बूंद बूंद पानी को परेशान हैं। गांवों को जोड़ने वाले पैदल रास्ते तहस नहस हो चुके हैं जिस कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार एनएच विभाग को पेयजल लाइनों की मरम्मत तथा तहस नहस हो चुके गांवों के रास्तों को दुरुस्त करने की मांग उठाई जा चुकी है पर कोई सुध नहीं ली जा रही। अनदेखी किए जाने से गांवों के लोगों में गुस्सा बढ़ते जा रहा है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। ज्ञापन के माध्यम से बताया है की 22 दिसंबर को ग्रामीणों को साथ लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एनएच विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा उसके बाद भी यदि हालातों में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन तेज किया जाएगा।