◾ रोका जाएगा ठेकेदार का भुगतान, होगी कार्रवाई
◾ हाईवे पर 14 लाख रुपये की धनराशि से किया जा रहा पेंचवर्क
◾जगह जगह उधड़ने लगी है परतें

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर लाखों रुपये की लागत से किए जा रहे पेंचवर्क के जगह जगह उखड़ने पर संबंधित विभाग एक्शन में आ गया है। एनएच के सहायक अभियंता के अनुसार गुणवत्ता विहीन कार्य पर ठेकेदार का भुगतान रोक दिया जाएगा। साफ कहा की गुणवत्ता से कतई समझौता नहीं किया जाएगा।
प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी के सड़कों को गड्ढे मुक्त करने के निर्देश के बाद एनएच विभाग को भी भवाली से काकड़ीघाट तक 14 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई। कार्य शुरू ही हो सका था कि गुणवत्ता के अभाव में पेचवर्क उखड़ता चला गया। कैंची क्षेत्र में एनएच के अधिकारियों ने अपनी निगरानी में कार्य कराया तो कुछ हद तक कार्य ठीक हुआ पर खैरना से काकड़ीघाट के बीच एक बार फिर गुणवत्ता विहीन कार्यों से पेच वर्क उखाड़ने लगा है। क्षेत्रवासियों ने गुणवत्ताविहीन कार्यों पर गहरी नाराजगी जताई। बजट को ठिकाने लगाने का आरोप भी लगाया। भोर्या बैंड तथा लोहाली क्षेत्र में पेंचवर्क की उधड़ती परते गुणवत्ता विहीन कार्यों की हकीकत बयां कर रही हैं। मुद्दा जोर-शोर से उठा तो अब एनएच विभाग भी हरकत में आ गया है। एनएच के सहायक अभियंता जीके पांडे के अनुसार गुणवत्ता विहीन कार्य कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। ठेकेदार का भुगतान रोक दिया जाएगा। साफ कहा कि गुणवत्ता से कतई समझौता नहीं होने दिया जाएगा।