◾ सप्ताह भर से ठप है बाजार की पेयजल आपूर्ति
◾ व्यवस्था में सुधार न होने से लोगों में है नाराजगी
◾पेयजल योजना से आपूर्ति सुचारू करने की दोहराई मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

खैरना बाजार क्षेत्र में पेयजल संकट से राहत दिलाने को पेयजल टैंकर से आपूर्ति शुरु कर दी गई है। सप्ताह भर से भी अधिक समय से क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति ठप है। टैंकर से पानी बांटे जाने से क्षेत्रवासियों को कुछ हद तक राहत मिली है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित खैरना बाजार क्षेत्र में पेयजल संकट से लोग परेशान हैं। अस्पताल व विद्यालयों में भी पेयजल संकट से हाहाकार मचा हुआ है। बीते सोमवार को अस्पताल परिसर में कर्मचारियों व मरीजो ने भी खाली बर्तनों के साथ जल संस्थान के खिलाफ नाराजगी जताई। क्षेत्र के व्यापारियों ने भी आंदोलन की चेतावनी दे डाली। मंगलवार को हरकत में आए जल संस्थान ने खैरना क्षेत्र में पेयजल टैंकर के माध्यम से पानी वितरण का कार्य शुरु कर दिया। खैरना से गरमपानी क्षेत्र तक वितरण का कार्य किया गया। पेयजल वितरण से हालांकि क्षेत्र के वासिदो को कुछ राहत मिली पर समुचित पेयजल न मिलने से लोग परेशान भी रहे। स्थानीय लोगों ने पेयजल योजना को दुरुस्त कर क्षेत्र में आपूर्ति किए जाने की मांग उठाई है। चेतावनी दी की यदि जल्द क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो जल संस्थान कार्यालय में धरना शुरु किया जाएगा।

One thought on “<em>खैरना क्षेत्र में पेयजल टैंकर से बांटा गया पानी</em>”
  1. Hud h nadi kinare rahte h per paani muh m chahiye. Unka kya jo uper gaawon m rah rahe h?

Comments are closed.