◾ सीएचसी गरमपानी में किया गया घायलों का प्राथमिक उपचार
◾घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

काकड़ीघाट द्वारसौं मोटर मार्ग पर बारातियों की कार गाड़ी बैंड पर अनियंत्रित होकर पहाड़ी की ओर पलट गई। दुर्घटना में तीन बाराती घायल हो गए। गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।
ताड़ीखेत ब्लॉक के कालनू गांव में सोमवार को नैनीताल से बारात पहुंची। देवलचौड़ा हल्द्वानी निवासी गिरीश जोशी की कार यूके 07 डीटी 8642 पीछे ही रह गई थी। वाहन में गौलापार निवासी गणेश जोशी व मोहित जोशी ताकुला गांव (सभी नैनीताल) भी बैठे थे। द्वारसो काकड़ीघाट मोटर मार्ग पल गाड़ी बैंड स्थित तीखे मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर पहाड़ी पर पलटती हुई नीचे सड़क पर जा गिरी। दुर्घटना में तीनों कार सवार घायल हो गए। घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग भी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। वाहन के अंदर फंसे कार सवारों को बाहर निकाल आपातकालीन 108 सेवा की मदद से सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।