◾ जगह जगह खस्ताहाल होने से आवाजाही करने वाले परेशान
◾ जिम्मेदारों की अनदेखी क्षेत्रवासियों पर भारी
◾ नाली को दुरुस्त करने की उठी मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

मुख्य बाजार क्षेत्र में बनी बरसाती नाली पैदल आवाजाही करने वाले लोगों के लिए सिरदर्द बन चुकी है। जगह जगह बदहाल हालत में होने से कई लोग गिरकर चोटिल तक हो चुके हैं बावजूद कोई सुधलेवा नहीं है जबकि नाली निर्माण को एनएच विभाग ने लाखों रुपये की सरकारी धनराशि खर्च की थी।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर गरमपानी खैरना मुख्य बाजार क्षेत्र में वर्षों पूर्व बरसाती पानी की निकासी के लिए लाखों रुपये की धनराशि खर्च कर एनएच विभाग ने बाजार क्षेत्र के दोनों और नाली निर्माण कराया। आवाजाही के लिए नाली के उपर लोहे की जालियां भी लगाई गई पर विभागीय अनदेखी के कारण नाली जर्जर हालत में पहुंच चुकी है। जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी नाली से आवाजाही करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। स्कूली बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। जगह-जगह नाली के बंद पड़े होने से बारिश का पानी भी लोगों के घरों और दुकानों में घुस रहा है। बावजूद विभागीय अधिकारी अनदेखी पर आमादा है। उपेक्षा पर क्षेत्रवासियों में भी नाराजगी है। व्यापारी अनिल बुधलाकोटी, मनोज नैनवाल, गजेंद्र नेगी, महेंद्र सिंह, कुंदन सिंह, गोधन सिंह, विरेंद्र सिंह आदि ने बाजार क्षेत्र के दोनों ओर बनी नाली को दुरुस्त करने की मांग उठाई है।