◾ आपदा से पूर्व की जाने वाली तैयारियों की दी गई जानकारी
◾ एसडीआरएफ की टीम ने लगाया जीआइसी भुजान में शिविर
◾ यातायात नियमों के पालन का भी किया गया आह्वान

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

एसडीआरएफ छडा़ इकाई ने जीआइसी भुजान में शिविर लगाकर विद्यार्थियों को आपदा के दौरान राहत व बचाव के तौर तरीके बताए। रेस्क्यू अभियान के दौरान इस्तेमाल होने वाले उपकरणो की जानकारी दी गई। विद्यार्थियों से यातायात नियमों के पालन का आह्वान भी किया गया।
एसडीआरएफ के एसआई राजेंद्र मेहरा की अगुवाई में एसडीआरएफ छडा़ इकाई की टीम ने जीआइसी भुजान में विशेष शिविर लगाकर आपदा से बचाव, प्राथमिक चिकित्सा, आपदा के प्रकार, बचाव के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणो की विस्तार से जानकारी दी गई। एसडीआरएफ की टीम ने राहत व बचाव कार्यों का प्रशिक्षण भी दिया। विद्यार्थियों को आपदा से पूर्व की जाने वाली तैयारियों के बारे में भी बताया गया। यातायात के नियमों की जानकारी दे नियमों के पालन का आह्वान भी किया गया। विद्यार्थियों से गांवों में भी जागरूकता अभियान चला लोगों को जागरुक करने की अपील की गई। इस दौरान गणेश मेहरा, राजेंद्र भारद्वाज,कमल जोशी, दीप चंद्र सती आदि मौजूद रहे।