◾ अमेल गांव के समीप वन विभाग ने लगाया था पिंजरा
◾ गुलदार के पकड़ें जाने के बाद गांवों के वासिदों ने ली राहत की सांस

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के अमेल गांव में दहशत का पर्याय बना गुलदार आखिरकार पिंजरे में कैद हो गया। गुलदार के पकड़ में आने के बाद गांव के वासिदों ने भी राहत की सांस ली है। फिलहाल गुलदार को रेंज कार्यालय मोहान ले जाया गया है।
बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय से सटे अमेल गांव में गुलदार की घुसपैठ बढ़ने से ग्रामीण खौफजदा थे। ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग मोहान(रामनगर) की टीम ने सप्ताह भर पूर्व गांव के समीप पिंजरा लगाया पर शातिर गुलदार पिंजरे में नहीं फंसा। आए दिन पालतू मवेशियों का शिकार करता रहा‌ शनिवार मध्य रात्रि गुलदार आखिरकार पिंजरे में कैद हो ही गया। पिंजरे में गुर्राहट की आवाज सुन गांव के लोग मौके पर पहुंचे। वन विभाग को भी सूचना दी गई। वन दरोगा भूपाल सिंह बिष्ट मय टीम मौके पर पहुंचे। पिंजरे में कैद गुलदार को देखने के लिए गांवों से भारी संख्या में लोग पहुंच गए। वन दरोगा भूपाल सिंह बिष्ट के अनुसार फिलहाल गुलदार को रैंज कार्यालय ले जाया जा रहा है‌। गुलदार के कैद होने से ग्रामीणों व पशुपालकों ने भी राहत की सांस ली है। इस दौरान ग्राम प्रधान पूजा फुलारा, सरपंच किशोर कुमार, ज्येष्ठ उप प्रमुख गिरधर मचखोली, शेखर फुलारा आदि मौजूद रहे।