◾ क्वारब व भवाली से बड़े वाहनों का किया गया रूट डायवर्ट
◾ वीकेंड पर हाईवे पर बढ़ते वाहनों के दबाव तो देख तैयार की गई रणनीति
◾ खैरना के पास भी रोक दिए गए बड़े वाहन

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

लंबे समय से जाम से कराह रहे अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर व्यवस्था दुरुस्त करने को पुलिस ने विशेष रणनीति तैयार कर ली है। वीकेंड पर वाहनों का दबाव बढ़ने के बाद अब भवाली व क्वारब से वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है। कैंची धाम क्षेत्र में जाम न लगे इसके लिए बड़े वाहनों को खैरना क्षेत्र में भी रोक लिया गया। बाद में एक-एक कर वाहन छोड़े गए।

कुमाऊं की महत्वपूर्ण लाइफ लाइन अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर जाम लगने से आवाजाही कर रहे यात्रियों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर वीकेंड पर कैंची धाम क्षेत्र में श्रद्धालुओं के आने से जाम की स्थिति विकट हो जा रही है। शादी विवाह होने के कारण हाईवे पर वाहनों का दबाव दोगुना बढ़ गया है। हाईवे पर जाम से निजात दिलाने को अब चौकी पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। शनिवार को पुलिस ने भवाली तथा क्वारब से वाहनों का रूट डायवर्ट करने का निर्णय लिया। जाम न लगे इसके लिए वाहनों को खैरना बैरियर के समीप भी रोक लिया गया। बाद में एक-एक कर वाहनों को छोड़ा गया। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार के अनुसार जाम से निपटने को विशेष रणनीति तैयार की गई है। निश्चित रूप से इससे जाम से निजात मिल सकेगा। यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहे इसके लिए और भी जरुरी कदम उठाए जाएंगे।