◾ हो हल्ला होने पर मौके से फरार हुए चार संदिग्ध
◾पुलिस व ग्रामीणों ने की खोजबीन नहीं लगा कोई सुराग
◾ ग्राम प्रधान ने गश्त बढ़ाने व घटना का खुलासा किए जाने की उठाई मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के जीआइसी धनियाकोट को निशाना बनाने के बाद अब अराजक तत्वों ने गांव में स्थित पोस्ट ऑफिस को निशाना बनाने का प्रयास किया। हो हल्ला होने पर मौके से चार संदिग्ध फरार हो गए। गांव के लोगों ने पुलिस को भी सूचना दी। घेराबंदी भी की गई पर संदिग्ध भागने में सफल हो गए। ग्राम प्रधान ने गांव में गश्त बढ़ाने व घटना का खुलासा किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
गांवों में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। दो दिन पूर्व ही जीआइसी धनियाकोट में सीसीटीवी कैमरे उखाड़ने के साथ ही विद्यालय परिसर को भारी नुकसान पहुंचाने के बाद अभी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू ही की थी कि चोरों ने एक बार फिर गांव में स्थित पोस्ट ऑफिस को निशाना बनाने की कोशिश कर पुलिस को चुनौती दे डाली। ग्राम प्रधान पूजा पिनारी के अनुसार गुरुवार रात करीब साढ़े दस बजे के आसपास गांव में स्थित पोस्ट ऑफिस के समीप चार संदिग्धों के देखे जाने से हड़कंप मच गया। अज्ञात लोगों को देख समीप रहने वाली महिला ने हो-हल्ला मचा दिया। पूरे गांव में हल्ला होने पर चारों लोग मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने थाना पुलिस बेतालघाट को भी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची गांव के आसपास तथा रातीघाट – बेतालघाट मार्ग पर तलाशी अभियान शुरू किया गया पर संदिग्ध भागने में सफल हो गए। ग्राम प्रधान गांव के अनुसार संदिग्धों के सक्रिय होने से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्राम प्रधान ने पुलिस से गांव में गस्त तेज करने के साथ घटना के खुलासे की मांग उठाई है।