Breaking-News

= धूराफाट संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने उपेक्षा पर किया आंदोलन का ऐलान
= पानी पहुंचा तो रुकेगा गांवों से पलायन

(((सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))

बूंदबूंद पानी को तरस रहे बेतालघाट व ताडी़खेत ब्लॉक से सटे चापड़, नौणा व बलियाली गांव को धारी खैरनी पंपिग पेयजल योजना से पानी उपलब्ध कराने की मांग जोर पकड़ने लगी है। धूराफाट संघर्ष समिति ने गांवों को योजना का लाभ ना दिए जाने पर आंदोलन का ऐलान कर दिया है।
बेतालघाट व ताडी़खेत ब्लॉक से सटे नौणा, बलियाली, चापड़ गांव में पेयजल संकट के चलते ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। चापड़ गांव से कई परिवार गांव छोड़कर भी जा चुके हैं रिची थापल पेयजल योजना से इन गांवों को पानी की आपूर्ति होती है पर समुचित मात्रा में पानी नहीं मिल पाता जिस कारण ग्रामीण बूंद-बूंद पानी को परेशान है। धूराफाट संघर्ष समिति के अध्यक्ष कैलाश पांडे ने तीनों गांवों को कोसी नदी से बेतालघाट ब्लॉक के धारी, खैरनी गांवों के लिए बन रही पेयजल पंपिंग योजना इन गांवों को भी लाभान्वित किए जाने की मांग उठाई है। कहा की योजना से जोड़ा जाएगा तो काफी हद तक गांवों के लोगों को समस्या से निजात मिल सकेगी। गांवों से पलायन भी रुकेगा। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि उपेक्षा की गई तो संघर्ष समिति ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन शुरू करेगी।