◾खुलेआम हो रही कालाबाजारी से खडे़ हो रहे सवाल
◾कुंभकरणीय नींद में है विभागीय अधिकारी
◾ कभी भी सामने आ सकती है बढ़ीं घटना बावजूद जिम्मेदार बेखबर

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

रसोई गैस तथा पैट्रोलियम पदार्थों की खुलेआम कालाबाजारी तमाम गंभीर सवाल खड़े करने लगी है। विभागीय अधिकारियों की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। बाजार क्षेत्र में खुलेआम उतारे जा रहे पैट्रोलियम पदार्थों व रसोई गैस से पूरे बाजार क्षेत्र में खतरा मंडरा रहा है बावजूद जिम्मेदारों की नींद नहीं टूट रही। ऐसा लगता है मानो किसी बढ़ीं घटना का इंतजार किया जा रहा हो।
अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह जगह रसोई गैस की कालाबाजारी तेज हो चुकी है‌। बाजार क्षेत्र में भी पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहनों से सिलेंडर व पैट्रोलियम पदार्थ उतार कालाबाजारी की जा रही है। बाजार क्षेत्र में खुलेआम रसोई गैस तथा पैट्रोलियम पदार्थ उतारे जाने से कभी भी बड़ी घटना सामने आने की आंशका भी है बावजूद कोई सुधलेवा नहीं है‌। शाम ढलने के साथ ही कालाबाजारी में लिप्त लोग सक्रिय हो जा रहे हैं। धड़ल्ले से रसोई गैस व पैट्रोलियम पदार्थों की कालाबाजारी कर विभागीय अधिकारियों को भी चुनौती दी जा रही है बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों की नींद नहीं टूट रही। रह रह कर सवाल उठ रहा है की आखिरकार किसकी शह पर कालाबाजारी का काला कारोबार जोर पकड़ रहा है।