◾ यातायात नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने की कार्रवाई
◾ शराब पीकर हंगामा करने वालों का भी चालान
◾गौरा शक्ति व पुलिस एप की भी दी गई महिलाओं को जानकारी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

शांति व्यवस्था भंग करने तथा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ खैरना पुलिस की टीम ने अभियान तेज कर दिया है। पुलिस टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर जुर्माना वसूला जबकि एक वाहन को सीज कर चालक का लाइसेंस के निरस्तीकरण की संस्तुति की गई। महिलाओं को गौरा शक्ति व पुलिस एप के विषय में भी विस्तार से जानकारी दी गई।
क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा यातायात व्यवस्था चाक चौबंद करने को चौकी पुलिस खैरना की टीम ने अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे तथा गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में विशेष चैकिंग अभियान तेज कर दिया है। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने हाईवे पर छडा़ बाजार क्षेत्र के समीप विशेष चैकिंग अभियान चलाया। एकाएक चले अभियान से वाहन चालको में हड़कंप मच गया। तेज रफ्तार, बगैर हेलमेट व अधूरे कागजात वाहन दौड़ा रहे करीब 12 छोटे-बड़े वाहन चालकों के चालान कर 4500 रुपये जुर्माना वसूला गया। एक वाहन चालक के लाइसेंस के निरस्तीकरण की संस्तुति कर वाहन सीज कर दिया गया। बाजार क्षेत्र में शराब पीकर हंगामा कर रहे 7 लोगों पर कार्रवाई कर 1750 रुपये जुर्माना वसूला गया। पुलिस टीम ने चेतावनी दी की शांति व्यवस्था भंग करने वालों को बख्सा नहीं जाएगा। पुलिस टीम ने मुख्य बाजार क्षेत्र में महिलाओं को गौरा शक्ति व पुलिस एप को डाउनलोड करने के तौर तरिके भी बताए। इस दौरान गिरीश चंद्र टम्टा, राजेंद्र सती, जगदीश धामी आदि मौजूद रहे।