◾सैकड़ों मरीजों के स्वास्थ्य की हुई जांच, बांटी गई दवाएं
◾ बिमारियों से बचाव के बताए गए तौर तरीके
◾ आयुर्वैदिक उपचार व लाभ की दी गई जानकारियां

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

समीपवर्ती कनार गांव में लगे स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। ग्रामीणों को बेहतर जीवन शैली तथा मौसम बदलाव के दौरान होने वाली बिमारियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।
आयुष हेल्थ व वैनलेस सेंटर बमस्यूं तथा आयुष विंग चौंना के संयुक्त तत्वावधान में ताड़ीखेत ब्लॉक के कनार गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर लगे स्वास्थ्य शिविर में सैकडो़ ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। मरीजों को आयुर्वेदिक उपचार के साथ ही विभिन्न जानकारियां भी उपलब्ध कराई गई। महिलाओं को विभिन्न बिमारियों कि जानकारी दे बचाव के तौर तरीके बताए गए। मौसम बदलाव में होने वाली बिमारियों व स्वस्थ जीवन शैली के बारे में भी जानकारी दी गई। इस दौरान डा. भावना जोशी, डा. कुबेर सिंह अधिकारी, ग्राम प्रधान मदन सिंह मेहरा, फार्मासिस्ट विकास पसमी, प्रसात, गोपाल आदि मौजूद रहे।