= बूंदबूंद पानी को तरस रहे क्षेत्रवासी
= जल्द व्यवस्था में सुधार की उठाई मांग
(((विरेन्द्र बिष्ट की रिपोर्ट)))
पेयजल व्यवस्था पटरी से उतर जाने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग हैंडपंप को रुख कर रहे हैं बावजूद समुचित पानी उपलब्ध नहीं हो रहा। लोगों ने तत्काल पेयजल व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग की है।
गरमपानी खैरना तथा छड़ा क्षेत्र के वाशिंदे पिछले कई दिनों से बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। पेयजल आपूर्ति ठप होने से लोग परेशान हैं। मजबूरी में प्राकृतिक जल स्रोतों व हैंडपंप की ओर रुख करना पड़ रहा है पेयजल व्यवस्था के चरमरा जाने से तमाम दिक्कतें पैदा हो गई हैं पानी ढोना लोगों के लिए दिनचर्या बन चुका है। लोगों का आरोप है कि बिल समय पर ले लिए जाते हैं पर पहली ही बरसात में व्यवस्था धड़ाम हो गई। कई दिन बीतने के बाद भी व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया जा सका है। ग्रामीणों ने विभागीय लापरवाही पर रोष जताया है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द पेयजल व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो तहसील स्थित जल संस्थान के कार्यालय में धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।