◾ कई स्थानों पर वनवे व्यवस्था से लग रही वाहनों की कतार
◾सुबह से शाम तक कई बार जाम लगने से यात्री परेशान
◾ कुमाऊं की महत्वपूर्ण लाइफ लाइन पर यातायात व्यवस्था धडा़म

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

जाम में फंसता जा रहा कुमाऊं का महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग
◾ कई स्थानों पर वनवे व्यवस्था से लग रही वाहनों की कतार
◾सुबह से शाम तक कई बार जाम लगने से यात्री परेशान
◾ कुमाऊं की महत्वपूर्ण लाइफ लाइन पर यातायात व्यवस्था धडा़म
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

कुमाऊं की लाइफ लाइन अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर जाम विकट समस्या बन चुका है। लगभग पांच स्थानों पर वनवे आवाजाही के कारण वाहनों की कतार लग जा रही है। आवाजाही कर रहे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह से शाम तक जगह जगह जाम खुलवाने में पुलिस कर्मियों के भी पसीने छूट रहे हैं। बावजूद संबंधित विभाग बेपरवाह बना हुआ है।
तराई से कुमाऊं के तमाम महत्वपूर्ण जनपदों को जोड़ने वाला हाईवे बदहाली का दंश झेल रहा है। दो वर्ष पूर्व आपदा के बाद से अब तक हाईवे की हालत में सुधार नहीं हो सका है। भोर्या बैड, दोपांखी, तल्ला व मल्ला रातीघाट तथा कैंची क्षेत्र में बामुश्किल वन वे आवाजाही की जा रही है। वन वे आवाजाही होने से जाम बढ़ीं समस्या बन चुका है। पहाड़ से तराई तथा तराई से पहाड़ जाने वाले यात्रियों को जाम से तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार एंबुलेंस आदि भी जाम में फंसने से मरीजों की जिंदगी पर भी संकट मंडरा जाता है। पुलिस कर्मी जाम खुलवाने में जुटते हैं पर अलग अलग स्थानों में जाम लगने से पुलिस कर्मियों के भी पसीने छूट रहे हैं। पिछले दो वर्षो से हाईवे बदहाली का दंश झेल रहा है बावजूद एनएच के अफसर अनदेखी पर आमादा है। लोगों ने अफसरों की कार्यशैली पर गहरी नाराजगी जताई है। व्यापारी नेता कुबेर सिंह, हरीश चंद्र, विरेंद्र सिंह, कैलाश कांडपाल, बिशन जंतवाल, गजेंद्र नेगी, दयाल सिंह आदि ने हाईवे को दुरुस्त करने की मांग उठाई है। एनएच के सहायक अभियंता जीके पांडे के अनुसार हाईवे को दुरुस्त करने को करीब 39 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है। जल्द सुधारीकरण का कार्य शुरु किया जाएगा। वन वे वाले स्थानों पर भी हाईवे दुरुस्त कराया जाएगा।