◾ विधानसभा अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री को पत्र भेज उठाई कार्रवाई की मांग
◾ नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़ किए जाने का भी लगाया आरोप

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

नियमों का उल्लंघन कर दूरदराज से विद्यालय पहुंचने वाले शिक्षकों का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। सीएम पोर्टल में मामला दर्ज होने के बाद अब भाजपा मंडल अध्यक्ष बेतालघाट ने भी मोर्चा खोल दिया है। विधानसभा अध्यक्ष तथा शिक्षा मंत्री को पत्र भेज मामले पर कार्रवाई की मांग उठाई है। साफ कहा है कि दूर-दराज से आने के कारण शिक्षक समय पर विद्यालय नहीं पहुंच रहे जिससे नौनिहालों का भविष्य भी अंधकार में होता जा रहा है।
बेतालघाट ब्लॉक के तमाम विद्यालयों में कई किलोमीटर दूर से पहुंचने वाले शिक्षकों का मुद्दा उठने के बाद अब भाजपा मंडल अध्यक्ष बेतालघाट प्रताप बोहरा ने भी मोर्चा खोल दिया है। विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी व शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत को पत्र भेज बताया है कि ब्लॉक के कई विद्यालयों में शिक्षक काशीपुर, रामनगर, हल्द्वानी, भीमताल, भवाली से आवाजाही कर रहे हैं जबकि नियमानुसार विद्यालय से आठ किलोमीटर के दायरे में रहने का प्रावधान है पर कई शिक्षक नियमों का उल्लंघन कर दूर दराज से विद्यालय पहुंचते हैं समय पर विद्यालय ना पहुंचने और छुट्टी से पहले ही जल्दी विद्यालय छोड़ने के चलते नौनिहालों का भविष्य अंधकार में बनता जा रहा है। एक ओर सरकार शिक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के दावे कर रही है वहीं शिक्षक दावों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। आरोप लगाया है कि कई बार जिला शिक्षा अधिकारी को मामले की जानकारी दिए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप बोहरा ने मामले पर कार्रवाई की मांग उठा शिक्षकों को आठ किलोमीटर दायरे में रहकर विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था दुरुस्त करने को दिशा निर्देश दिए जाने की मांग की है।