◾ प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र भेज उठी कार्रवाई की मांग
◾ सात करोड़ रुपये से तैयार योजना का लाभ न मिलने से जताई नाराजगी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

करोड़ों रुपये की लागत से तैयार बहुप्रतीक्षित बारगल – कफूल्टा पंपिंग पेयजल योजना का लाभ न मिलने से ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती ही जा रही है। मामला अब पीएमओ कार्यलय तक पहुंच चुका है। सेना से अवकाश प्राप्त सूबेदार मेजर ने पीएमओ कार्यलय को पत्र भेज मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है ताकी बूंद बूंद पानी को तरस रहे गांवों के वासिदों को लाभ मिल सके।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर रामगाढ़ क्षेत्र में आसपास के तमाम गांवों में पेयजल आपूर्ति को लगभग सात करोड़ रुपये की धनराशि से पंपिंग पेयजल योजना निर्माण तैयार की गई है। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर रामगाढ़ क्षेत्र में आसपास के तमाम गांवों में पेयजल आपूर्ति को लगभग सात करोड़ रुपये की धनराशि से पंपिंग पेयजल योजना निर्माण तैयार की गई है। उम्मीद थी की बूंद बूंद पानी को तरस रहे गांवों के लोगो को लाभ मिलेगा पर योजना के तैयार होने के एक वर्ष बाद आज तक योजना से जलापूर्ति शुरू नहीं हो सकी है। ग्रामीण कई बार मांग उठा चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। अब बारगल निवासी भारतीय सेना से अवकाश प्राप्त सूबेदार मेजर हीरा सिंह ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र भेज मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है। पत्र के माध्यम से बताया है की करोड़ों रुपये से तैयार योजना का लाभ न मिलने से गांवों के वासिदें परेशान हैं। विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर जल्द योजना से पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग उठाई है।