◾दो वर्ष पूर्व बजट स्वीकृत होने के बावजूद अब तक नहीं हो सका था कार्य
◾ खबर प्रकाशित हुई तो हरकत में आया विभाग
◾ ग्रामीणों ने हॉटमिक्स के साथ ही नाली निर्माण की उठाई मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

तीखी नजर समाचार पोर्टल की खबर का एक बार फिर सीधा असर हुआ है। जनसमस्याओं को दमदार ढंग से उठाने वाले समाचार पोर्टल ने रतोडा – घिरोली मार्ग का मुद्दा जोरशोर से उठाया। अब पिछले दो वर्षों से ठप पड़ें रतौडा़ – घिरोली मार्ग पर हॉटमिक्स का कार्य शुरू कर दिया गया है। क्षेत्र के लोगों ने हॉटमिक्स के साथ ही नाली निर्माण की मांग उठाई है। ताकि भविष्य में भी डामरीकरण सुरक्षित रह सके।
दरअसल बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों को जोड़ने वाले घिरोली – रतौडा मार्ग पर हाटमिक्स तथा सुधारीकरण कार्य को सरकार ने ढाई करोड़ रुपये की भारीभरकम धनराशि की स्वीकृति दी। उम्मीद जगी की रोड की हालत में सुधार होगा पर अफसरों की अनदेखी ग्रामीणों की उम्मीद पर भारी पड़ गई। दो वर्ष बीतने के बावजूद सड़क पर कार्य शुरू नहीं हुआ। कुछ जगह कार्य हुआ भी तो वह भी आधा अधूरा छोड़ दिया गया। समाचार पोर्टल पर समाचार प्रकाशित होने के बाद अब विभाग हरकत में आ गया है। मोटर मार्ग पर हाटमिक्स का कार्य शुरू कर दिया गया है। ग्रामीणों ने कार्य शुरू होने पर खुशी जताई है। साथ ही सड़क के दोनों ओर बरसाती नाली निर्माण की मांग भी उठाई है ताकि सड़क को नुकसान ना हो।