◾ बूंद बूंद पानी तक को ही तरह रहे नौनिहाल
◾ तल्लाकोट प्राथमिक विद्यालय के 23 तथा आंगनबाड़ी केंद्र के 17 नौनिहाल परेशान
◾ जिम्मेदारों की अनदेखी का खामियाजा उठा रहे बच्चे
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में पेयजल संकट सिर चढ़कर बोल रहा है। गांवों के लोग पानी को तरस रहे हैं वहीं विद्यालयों में अध्ययनरत नौनिहालों को भी पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय तल्लाकोट (धनियाकोट ) में बीते एक वर्ष से पेयजल आपूर्ति ठप है बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। क्षेत्रवासियों ने नौनिहालों की उपेक्षा पर गहरी नाराजगी जताई है।
गांवों में शिक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के लाभ दावे किए जाए पर विद्यालय मूलभूत सुविधाओं से ही वंचित हो चुके हैं। विद्यालयों में प्राथमिक शिक्षा का कहकहा सीख रहे नौनिहाल बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय तल्लाकोट (धनियाकोट) में भी हाल अजब गजब है। पिछले एक वर्ष से विद्यालय की पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी हुई है विद्यालय में करीब 23 नौनिहाल अध्ययनरत है वहीं विद्यालय परिसर में ही आंगनबाड़ी केंद्र है जिसमें 16 बच्चे बुनियादी शिक्षा ले रहे हैं पर पेयजल एक बड़ी समस्या बन चुका है। बूंद बूंद पानी के लिए बच्चों को दूरदराज रुख करना पड़ता है वहीं पानी ना होने से शौचालय आदि भी शोपीस बन चुके हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। जिम्मेदारो की अनदेखी का खामियाजा नौनिहालों को करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान पूजा पिनारी, लाभांशु सिंह आदि ने तत्काल पेयजल आपूर्ति दुरुस्त किए जाने की मांग की है चेतावनी दी है कि उपेक्षा कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इधर गरमपानी खैरवा क्षेत्र में भी पेयजल संकट से क्षेत्रवासी परेशान हैं।