◾ करोड़ों के लागत से हो रहे कार्य पर मनमानी का लगाया आरोप
◾दो टूक दी चेतावनी नही होने देंगे बजट की बर्बादी
◾तमाम गांवों को जोड़ने वाले सुनियाकोट – मटीला मोटर मार्ग का मामला
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ग्रामीण सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए समुचित बजट उपलब्ध कराया है पर विभागीय अनदेखी से सरकारी बजट को ठिकाने लगाने कार्य तेज हो गया है। काकड़ीघाट क्षेत्र से तमाम गांवों को जोड़ने वाले सुनियाकोट – मटीला मोटर मार्ग पर करोड़ों की लागत से किए जा रहे कार्य को ग्रामीणों ने रुकवा दिया। आरोप लगाया की करोड़ों रुपये के बजट से गुणवत्ताविहीन कार्य किया जा रहा है। दो टूक चेतावनी दी है कि सरकारी बजट की बर्बादी नहीं होने दी जाएगी। गुणवत्ताविहीन कार्य कतई बर्दाश्त नहीं होगा।
काकड़ीघाट द्वारसौं मोटर मार्ग से तमाम कामों को जोड़ने वाला सोनियाकोट- मटीला मोटर मार्ग लंबे समय से बदहाली का दंश झेल रहा है अब प्रदेश सरकार से करीब 1.30 करोड रुपये की भारी-भरकम लागत से मोटर मार्ग के 12 किमी दायरे को गड्ढा मुक्त करने के लिए बजट स्वीकृत हुआ है। पैचवर्क का कार्य शुरू होने के साथ ही गड्ढा मुक्त करने को किया गया डामर उखड़ने लगा। जिस पर ग्रामीणों का पारा सातवें आसमान पर जा पहुंचा। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पेचवर्क का कार्य रुकवा दिया। गुणवत्ताविहीन कार्यों का आरोप लगाया। पूर्व सांसद प्रतिनिधि रमेश भंडारी, हरीश बिष्ट, दीवान सिंह, प्रताप बिष्ट, राहुल, मोहित, महेंद्र सिंह आदि ने चेतावनी दी कि महज दो सौ मीटर में किया गया डामर कुछ दिनों में दम तोड़ने लगा है। आरोप लगाया की करोड़ों रुपये की लागत से गुणवत्ताविहीन कार्य किए जा रहे हैं जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्रामीणों ने मामले पर कार्रवाई की मांग उठाई। साफ कहा कि सरकारी धन की बर्बादी नहीं होने दी जाएगी। पीएमजीएसवाई के अवर अभियंता सूरज कोहली ने कहा कि गुणवत्ता से कतई समझौता नहीं किया जाएगा गुणवत्ता युक्त कार्यों के लिए संबंधित ठेकेदार को दिशा निर्देश दिए जाएंगे।