◾ पूर्ति विभाग भी कसेगा शिकंजा, चलाया जाएगा छापेमारी अभियान
◾ बाजार में समान रुप से रसौई गैस वितरण को भी बनेगी रणनीति
◾ गैस गोदाम प्रभारी को भी होगा पत्राचार

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

रसोई गैस की कालाबाजारी खत्म करने को अब चौतरफा घेराबंदी को रणनीति तैयार की जा रही है इसके लिए बकायदा पूर्ति विभाग आगे आ गया है। पूर्ति निरीक्षक अनीता पंत ने दावा किया है कि गैस की कालाबाजारी खत्म करने को गंभीरता से कदम उठाए जाएंगे साथ ही बाजार क्षेत्र में लोगों को समुचित रसोई गैस उपलब्ध हो सके इसके लिए गोदाम प्रभारी को भी पत्राचार किया जाएगा।

दरअसल रसोई गैस की कालाबाजारी बढ़ने से लोगों को समुचित रूप से रसोई गैस उपलब्ध नहीं हो पा रही। क्षेत्र के व्यापारी भी परेशानी का सामना करने को मजबूर हो रहे हैं। मुनाफे के लिए रसोई के कालाबाजारी में लिप्त लोग धड़ल्ले से रिफलिंग तथा एक ही स्थान पर अत्यधिक सिलेंडर उतार काले कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। रसोई गैस का वितरण सही ढंग से ना हो पाने से क्षेत्र में किल्लत पैदा हो रही है जिससे कालाबाजारी करने वालों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बाजार में किल्लत पैदा कर ऊंचे दामों पर सिलेंडर की बिक्री की जा रही है। कालाबाजारी के कारोबार पर नकेल कसने को अब पूर्ति विभाग ने भी कमर कस ली है। पूर्ति निरीक्षक अनीता पंत के अनुसार रसोई गैस के काले कारोबार को खत्म करने को गंभीरता से कदम उठाए जाएंगे साथ ही क्षेत्र में समुचित गैस की आपूर्ति हो सके इसके लिए बेतालघाट स्थित गैस गोदाम प्रभारी को भी पत्राचार किया जाएगा। साफ कहा की कालाबाजारी कतई बर्दाश्त नहीं होगी। जल्द ही छापेमारी अभियान भी चलाया जाएगा।