◾खेल महाकुंभ के दूसरे दिन हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं
◾ ब्लाक मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम में खिलाड़ियों ने बहाया पसीना
◾ विजेताओं को किया गया सम्मानित
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम में खेल महाकुंभ के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। बालक वर्ग खोखो में जीआईसी खैरना जबकि बालिका वर्ग में बेतालघाट की टीम विजेता बनी। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
गुरुवार को मिनी स्टेडियम में खेल महाकुंभ के तहत रोमांचक मुकाबले खेले गए। अंडर 17 बालक वर्ग 200 मीटर दौड़ में सूरज बिष्ट ने जीत का परचम फहराया जबकि चाहत दूसरे पायदान पर रहे। बालिका वर्ग में तनुजा रौतेला पहले जबकी पूजा जोशी दूसरे स्थान पर रही। 800 मीटर दौड़ बालक वर्ग में राहुल बोरा विजेता बने। पवन कांडपाल दूसरे स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में तनुजा रावत पहले, हिमानी नेगी दूसरे व बालक वर्ग में रोहित कुमार विजेता बने। कब्बड्डी बालक वर्ग में बेतालघाट तथा बालिका में सिमलखा की टीम विजेता बनी। बैडमिंटन मिक्स डबल्स में गौरव बेलवाल व रश्मि जोशी विजेता बनी। खो खो बालक वर्ग में जीआइसी खैरना तथा बालिका में बेतालघाट की टीम ने जीत दर्ज की। संचालन राजकुमार भंडारी तथा विपिन चन्द्र रैखाडी़ ने संयुक्त रुप से किया। इस दौरान एबीडीओ विनोद कुमार, प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र उपाध्याय, डीएस बिष्ट, गिरीश देवराडी़, अमित कुमार पाठक, हरीश लाल वर्मा, भगवत रावत, मुकुल भट्ट, रविन्द्र धामी, हेम सिंह, गजेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।