◾ आए दिन बाइक सवार रपट कर हो रहे चोटिल लोगों में रोष
◾ग्रामीणों ने उठाई सड़क को गड्ढा मुक्त करने की मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

प्रदेश के मुखिया ने भले ही सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए हो पर महत्वपूर्ण रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले रिची भुजान मोटर मार्ग पर भुजान से बचौडी़ गांव तक हालात बद से बदतर है। बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटना का सबब बने हुए हैं। बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। सड़क पर गड्ढे सीएम के दावो को आइना दिखा रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने तत्काल सड़क पर डामरीकरण किए जाने की मांग उठाई है।

प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सड़कों को गड्ढे मुक्त करने के आदेश भले ही दे दिए हो पर गांवों की सड़कों की हालत आज भी जस कि तस बनी हुई है। रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे से बेतालघाट तथा ताड़ीखेत ब्लॉक के तमाम गांवों को जोड़ने वाला मोटर मार्ग बंद से बदतर हालत में पहुंच चुका है। भुजान से बचौडी गांव तक सड़क पर बडे़ बडे़ गड्ढे दुर्घटना का सबब बन चुके हैं। आए दिन बाइक सवार रपट कर चोटिल हो रहे हैं वहीं चौपहिया वाहनों में भी तकनीकी खराबी आ रही है। ग्रामीणों के अनुसार की बार आवाज उठाई जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे सीएम के दावा को आइना दिखा रहे हैं। स्थानीय तनुज नेगी, गोधन सिंह, कुलदीप खनायत, अनुराग बिष्ट, शिवेंद्र सिंह, विजय नेगी, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, शंभु दत्त जोशी, गोधन सिंह, दीपक जोशी, ललित सिंह आदि ने मोटर मार्ग को तत्काल दुरुस्त करने की पुरजोर मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी भी दी है कि यदि उपेक्षा की गई तो फिर सड़क पर उतर आंदोलन शुरू किया जाएगा।