◾ग्राम पंचायत चौरसा की बैठक में उठे तमाम मुद्दे
◾अधिकारियों ने दी सरकारी योजनाओं की जानकारी
◾ ग्रामीणों ने चेताया उपेक्षा नहीं होगी बर्दाश्त

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के चौरसा गांव में हुई बैठक में तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई‌। ग्रामीण विकास का खाका तैयार किया गया। आपदा को एक वर्ष से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद जिम्मेदारों के सुध ना लिए जाने पर नाराजगी जताई गई। ग्राम प्रधान ने ग्रामीण विकास को एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।

चौरसा गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में हुई बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सविता बिष्ट ने की। ग्राम प्रधान सविता ने गांव में संचालित विकास कार्यों की जानकारी देने के साथ ही लोगों से प्रस्ताव उपलब्ध कराने का आह्वान किया। मनरेगा योजना से जुड़े कार्यों की जानकारी दी। ग्राम विकास अधिकारी तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने सरकार की योजनाओं की जानकारी दें लाभ उठाने का आह्वान किया। मनरेगा योजना के प्रस्ताव तैयार किए गए। वक्ताओं ने आपदा को एक वर्ष से भी अधिक का समय बीत जाने के बावजूद गांव की सुध न लिए जाने पर नाराजगी जताई। कहा कि पेयजल योजनाएं अस्त-व्यस्त पड़ी है। जिससे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पैदल रास्ते बदहाल है।बावजूद सुध नहीं ली जा रही। सर्वसम्मति से तय हुआ कि यदि गांव की उपेक्षा की गई तो फिर अनिश्चितकालीन आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। इस दौरान ग्राम पंचायत विकास अधिकारी दीपांकर शर्मा, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पितांबर आर्या, संजय सिंह बिष्ट, पान सिंह, इंद्रा बिष्ट, रश्मि अधिकारी आदि मौजूद रहे।